- कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करेंगे सभी कांग्रेसजन
रायपुर/18 मई 2021। भारत रत्न राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर आंतकवाद विरोध दिवस 21 मई को मनाया जायेगा।
21 मई को मास्क वितरण कार्यक्रम-प्रदेश के समस्त संगठनात्मक ब्लाक मुख्यालयों में प्रति ब्लाक 500 मास्क एवं 100 साबून का वितरण किया जायेगा। यह मास्क एवं साबुन स्थानीय स्तर पर संचालित स्व-सहायता समूह या गौठान समिति के माध्यम से ही खरीदी किया जायेगा।
22 मई को आवश्यक दवाईयों का किट वितरण कार्यक्रम- प्रदेश के समस्त संगठनात्मक ब्लाक मुख्यालयों में मांग के अनुरूप आवश्यक दवाईयों का किट तैयार कर वितरण करेंगे।
23 मई को जरूरतमंदों को भोजन वितरण- प्रदेश के समस्त संगठनात्मक ब्लाक मुख्यालयों में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों एवं राहत कार्यों में लगे एम्बुलेंस चालक, श्मशानघाट में कार्यरत कोरोना वारियरों को भोजन का वितरण किया जायेगा।
24 मई को पंजीयन कार्यक्रम-प्रदेश में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत -मेरा बूथ, कोरोना मुक्त अभियान चलाते हुये 18 वर्ष के अधिक के लोगों को टीकाकरण लगाये जाने हेतु प्रेरित करते हुये उनका पंजीयन करवाया जायेगा।
स्व. राजीव गांधी जी के 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य के भूपेश बघेल सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु राजीव गांधी न्याय योजना का 21 मई 2020 को शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का एवं गन्ना (रबी) फसल हेतु 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान की राशि की प्रथम किश्त किसानों के खातों में हस्तांतरित की जायेगी।
किसान भाईयों के हित में राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना का प्रचार-प्रसार करते हुये सुविधानुसार राजीव गांधी जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित कांग्रेसजनों को आतंकवाद विरोधी शपथ भी दिलायी जायेगी। जिसका प्रारूप संलग्न है।
सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, जिले में निवासरत मंत्री, सांसद एवं विधायकों, जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन-प्रकोष्ठ-विभाग सहित नगरीय निकाय क्षेत्र के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, जिला, जनपद पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे।
आतंकवाद विरोध दिवस-21 मई
‘‘शपथ’’
‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं।
हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।’’