लकड़ापारा में हुआ तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का समापन

चिरमिरी| तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का समापन लकड़ापारा में हुआ। ग्राम पंचायत लकरा पारा में 3 मार्च 2021 को कबड्डी फाइनल समारोह में उपस्थित हुए श्याम बिहारी जयसवाल भूतपूर्व विधायक रेणुका सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष माननीया सोनमती उर्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष माननीय लखन वास्तव माननीय धर्मपाल श्याम  बरदर  सरपंच माननीय विजय सिंह मरकाम भूतपूर्व सरपंच माननीय संतोष कमरों गिद्धमुडी़ सरपंच माननीय राजेश साहू नगर सेठ बरदर रनिया कुसरो सरपंच,सोनकुवंर मरकाम उप सरपंच माननीय शिव शंकर सिंह कमरों वन समिति अध्यक्ष मानन राम लखन पटेल माननीय सुमेर सिंह कमरों माननीय सुंदरलाल उर्रे ।

सभी पंचगण, समस्त लकरापारा के सभी कार्यकर्ता गण, सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत लकरा पारा की तरफ से हार्दिक अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *