मानपुर गांव नक्सलियों की खौफ से खाली हो रहा और प्रदेश सरकार नक्सलियों की डर से हाथ खड़ा कर रहा : पूर्व सीएम रमन सिंह

रायपुर /नक्सली के खौफ से मानपुर गांव पूरा खाली हो रहा है जिसको लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह गरजे , सीधा-सीधा लगाया प्रदेश सरकार पर आरोप कहां छत्तीसगढ़ की हालत बद से बदतर हो रहा है, 1 महीने से बार-बार मैं दोहरा रहा हूं इनको सचेत कर रहा हूं। पूरा प्रदेश की कानून की व्यवस्था जर्जर होती जा रही है। हत्या, लूट, बलात्कार ,चोरी, डकैती, जान से मार डालने वाली घटनाएं, लगातार बढ़ती जा रही है, छ ग की कितनी बेटियों को जिंदा जला दिया गयाा।पूर्व सीएम रमन सिंह ने हाल ही में हुई कोरबा की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि 3 दिन तक पड़ी रही दबी हुई और के चौथा दिन उसकी मौत होती हैै।एक एक और घटना हाल ही में हुई जो नेहरू रामजीत लारे भाजपा के मंत्री हैं उनके बहू और उनकी नातिन को बेरहमी से मारा गया। छत्तीसगढ़  में बढ़ते अपराधों से व्याकुल होकर रमन सिंह नेे कहा यह रोज की घटना हो रही

प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा आज पुलिस को जिस दिशा में ले जाने का काम मंत्री कर रहे हैं यह अपराध बढ़ाने का सहायक होगी जिस प्रकार से प्रदेश में जुआ सट्टा बढ़ रहे हैं। हत्या लूट बलात्कार के अपराधी पकड़े नहीं जाते और इसकी वजह यह हैै। पुलिस की काम है पुलिसिंग है पर अगर इसमें अपराध में अंकुश नहीं लगा तो यही हालत होगा मानपुर की घटना यह तो एक उदाहरण है।

छत्तीसगढ़ में आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ रही है मानपुर के थानेदार ने 50 लोगों को मानपुर के रहने वालों को नोटिस जारी किया है कि मानपुर छोड़कर चले जाओ यदि नक्सलियों के द्वारा तुम्हारी हत्या कर दी जाए तो इसके लिए पुलिस जवाबदार नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए कहा जिस तरह से सरकार डर से अपनी हाथ उठा ले रहा है तो अब प्रदेश का क्या हालत होगा मेरे समझ के बाहर है। आगे रमन सिंह ने कहा है कि इससे मानपुर में लगातार4 हत्याएं हो चुकी है और हत्याएं लिस्ट बनाकर हो रही है हत्याएं नाम बताकर हो रही है जिन जिन्होंने चुनाव लड़ा था पंचायत में सरपंच का उनकी सूची बनी है उन्हीं आदमी में से चार आदमी की हत्या हुई है बाकी बचे हैं उनको भी टारगेट बनाकर रखा गया है कि हत्या हो जाएगी पुलिस को सिर्फ और सिर्फ पोस्टमार्टम कराने का जवाबदारी है और सुरक्षा करने में पुलिस असमर्थ हो रही है कर रहे हैं यह अपराध बनाने का काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *