पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, पीसीसी चीफ से निगम मंडलों में नियुक्ति में हो रही देरी से लेंगे जानकारी
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 3 दिन तक कई दौर की बैठक होगी। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों के सामने प्रदेश सरकार के मंत्री अपने विभागों के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि सरकार योजनाओं की जानकारी पदाधिकारी जनता को दे सकें।
उन्होंने निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर कहा कि निगम-मंडल में नियुक्तियां जल्द होगी। पीसीसी चीफ से बात करेंगे कि नियुक्तियों में देरी क्यों हो रही है। वहीं, उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के चक्का जाम को लेकर कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में है और चक्का जाम का समर्थन करेगी।