रायपुर। राजधानी रायपुर के भारत माता चौक का नाम निगम के रिकार्ड में नहीं है। नगर निगम के एमआईसी सदस्य सुंदर रूखमणी जोगी ने गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक का नाम निगम के रिकार्ड में विधिवत दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंप है। उन्होंने कहा है कि गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक का नामकरण हो चुका है,किंतु चौक का नाम रायपुर नगर निगम के रिकार्ड में दर्ज नहीं किया गया है। एमआईसी सदस्य जोगी ने नाम दर्ज करने की मांग की है।