मालवीय रोड पर कोतवाली चौक से जयस्तंभ चौराहे के बीच की वायरिंग अंडरग्राउंड की जाएगी

रायपुर। राजधानी के सबसे व्यस्त और मुख्य बाजार मालवीय रोड पर कोतवाली चौक से जयस्तंभ चौराहे के बीच की वायरिंग अंडरग्राउंड की जाएगी। नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को निगम की टीम ने पूरे एरिया का सर्वे किया। 31 दिसंबर को इस काम के टेंडर जारी किए जाएंगे और जल्द ही वर्क आर्डर जारी करने का प्लान है। मालवीय रोड शहर की सबसे प्रमुख रोड होने के साथ राजधानी का मुख्य मार्केट हब है। इसी रोड से सदर का सराफा बाजार जुड़ा है। गोलबाजार, शास्त्री मार्केट और जवाहर बाजार भी इसी रोड से कनेक्ट हैं। अभी इस रोड पर वायरिंग सिस्टम पुराना है। बिजली के खंभे भले ही बीच में लगे हैं, लेकिन वायरों का जाल रोड पर फैला है। अंडर ग्राउंड किए जाने से बाजार की शोभा बढ़ जाएगी। नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी तथा छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी ने बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को महापौर एजाज ढेबर के साथ अफसरों ने मालवीय रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे प्लान की दिक्कतों की समीक्षा कर उसे दूर करने के निर्देश दिए गए। स्मार्ट सिटी की प्लानिंग के तहत शहर के एबीडी एरिया के 777 एकड़ क्षेत्र में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करना है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से पिछले चार साल में ये प्रोजेक्ट ही अटका है। दरअसल, एबीडी एरिया शहर के डेंस पापुलेशन यानी घनी आबादी वाला इलाका है। 31 दिसंबर तक इस काम का टेंडर कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 15-20 दिनों में इसका वर्कआर्डर जारी करने के साथ काम भी शुरू हो जाएगा। निगम ने इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है। मालवीय रोड को सुंदर बनाने के बाद शहर के अन्य प्रमुख बाजारों और सड़कों में भी बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के साथ उन जगहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सोमवार को महापौर ढेबर के साथ एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, राधेश्याम विभार व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कंपनी के अधिकारी जयस्तंभ चौराहे से कोतवाली चौक तक पैदल निरीक्षण करने निकले। महापौर ने रोड के सर्वे के बाद अफसरों को जल्द से जल्द इसका काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर रायपुर को सुंदर स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहल शुरू की गई है। इसके लिए नगरीय प्रशासन व विकास विभाग भी हर स्तर पर सहयोग कर रहा है। ऐतिहासिक गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने के बाद जवाहर बाजार, सिटी कोतवाली थाना के साथ अब शहर के लोगों को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *