रायपुर-ग्राम सम्मानपुर( नकटी )विकासखंड धरसीवां में 15 अगस्त के दिन शास.पूर्व माध्यमिक एवं प्राथ.शाला प्रांगण मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच सर्वश्री गेंद कुमार टंडन शाला विकास समिति अध्यक्ष मनहरण साहू उपसरपंच तुलसीराम ढीढी विशाल यादव भारत साहू बनवाली रात्रे जगमोहन यादव श्यामलाल टंडन बसंत साहू हेमंत रात्रे बिहारी यादव प्रमोद साहू अनुप टंडन मंगला रात्रे हरीश साहू मुकेश पाल खेमराज साहू नीलकंठ एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री आशीष जेम्स प्राथ. शाला के प्रधान पाठक श्री कार्तिक चंद् पाल शाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं समस्त कर्मचारी छात्र-छात्राएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्राम पंचा. सचिव सोमनाथ साहू समस्त पंच गण वरिष्ठ गणमान्य नागरिक गण की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ.ध्वजारोहण पश्चात अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए देश की आजादी पर एवं शाला के सर्वागीण विकास शिक्षा खेल सांस्कृतिक स्तर को बेहतर पर जोर दिया गया एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में हुआ था.जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं प्रसाद मिठाई का वितरण किया गया.