दंतेवाडा: हर्ष पाल सिंह एक बेहद ही सुलझे हुए इंसान और नक्सल मोर्चे पर एक कड़क अफसर के रूप में जाने जाते हैं। जो बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा 111 बटालियन के सेकेंड इंचार्ज है। हर्षपाल सिंह को कीर्ति चक्र प्रदान किया जाएगा । यह जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के दस्ते को उड़ाने में सफलता मिली थी। नोएडा के निवासी हर्षपाल ने बताया कि वे झारखंड़ और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार पदस्थ रहे और कई सफल अभियान चला चुकेे हैं इस वक्त में बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं और यहां भी वे काफी सफल माने जाते हैं।