
रायपुर: छत्तीसगढ़ NSUI ने चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता विश्विद्यालय(पूर्व में कुशाभाऊ ठाकरे) के कुलपति श्री बल्देव शर्मा के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव आने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें संघ का गुलाम और संघ के इशारों पर नाचने वाली कठपुतली करार दिया है।
प्रदेश NSUI के प्रवक्ता राहुल कर ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बल्देव शर्मा के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के छात्रसंगठन ABVP के फेसबुक पेज पर लाइव आकर छात्रों को संबोधित करने पर कड़ी आपत्ति जताते कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति पद की मर्यादा को भूल चुके हैं और खुद से ही NSUI द्वारा लगाए गए हर एक आरोपों को सही साबित करते जा रहे हैं, कुलपति का पद एक गरिमामय स्थान होता है जहाँ बैठने वाले हर शख्स को निरपेक्ष होना चाहिए लेकिन लगता श्री बल्देव शर्मा नैतिकता को नागपुर मुख्यालय में सरसंघचालक के चरणों में अर्पित कर चुके हैं और संघ के शैक्षणिक संस्थाओं के भगवाकरण के सेनापति का दायित्व संभाल कर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दाखिल हुए हैं जिसका प्रदर्शन वे अपने शपथग्रहण के दौरान भाजपा और ABVP की सेना लाकर कर चुके हैं, इसबार पुनः उनका ABVP Mgahv Wardha के फेसबुक पेज पर आना संघ की इसी गुलामी का सबूत है जो एक कुलपति को नैतिक रूप से कतई शोभा नहीं देता।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 12/4/2020 को पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के ABVP के पेज से लाइव आकर छात्रों को संबोधित किया था जिसपर छत्तीसगढ़ nsui ने कड़ी आपत्ति जताई है,
विश्विद्यालय में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के सचिव हनी बग्गा ने भी कुलपति के इस कृत्य की आलोचना करते हुए फेसबुक पर ही उन्हें 5 सवाल दागे हैं जिसका कोई जवाब अभी तक नही कुलपति द्वारा न ही ABVP द्वारा दिया गया है।
कुलपति जी ने अपने शपथग्रहण के दौरान कहा था कि कुलपति किसी विशेष विचारधारा या पार्टी का व्यक्ति नहीं होता परंतु उनके शब्द और काम परस्पर विरोधभासी हैं, साफ है कुलपति संघ के गुलाम हैं और पत्रकारिता विश्विद्यालय के भगवाकरण की मानसिकता के साथ आये हैं।
राहुल कर, प्रदेश प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ NSUI