
कोरिया ,खूँगापानी, वार्ड क्रमांक 04 मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी है इस संकल्प से उन्होंने पार्षद निधि से मास्क एवं सेनेटाइजर घर-घर जा कर अपने साथियों के साथ वितरण किया। और उसके बाद मधुकर ने कोरोना (COVID19) जैसे महामारी के दौरान सभी नगरवासियों के बचाओ के लिए 24 घण्टे दिन-रात तैनात घुटरीटोला, बीसीम कॉलरी एवं पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया। मधुकर ने कहा हर सम्भव जनता के हित के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे। हर सम्भव प्रयास सम्मानीय जनता के

लिए इस कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए मधुकर लगातार वार्ड की व नगर की सेवा में लगे हुए है। मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण में नेताप्रतिपक्ष जगदीश मधुकर के साथ लालबाबू (पप्पू), फ़िरोज सिद्दीकी, कुशल बंजारे, अजय केवर्त्य, मनीष रात्रे, जय जांगड़े, दीपक पासवान, विजय केंवट, अमर जांगड़े, विकास सेन्डाने, आनंद हथगेन इन सभी ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
मधुकर ने सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया और सभी नगरवासियों से अपील कि घर मे रहें सुरक्षित रहें सतर्क रहें।