यह वाजिब भी था कि मैच भारत और न्यूजीलैंड का है तो यहां क्रिस गेल क्या करेंगे? लीग क्रिकेट भी नहीं है और वेस्ट इंडीज का मैच नहीं है तो वह न्यूजीलैंड में आखिर कर क्या रहे हैं। खैर, इन सभी सवालों के हालांकि बाद में कॉमेंटेटर ने दिए। मैच में कॉमेंट्री कर रहे साइमन डोल ने बताया कि वह यहां प्रमोशनल इवेंट्स में शामिल होने के लिए आए हैं।
क्रिस गेल यहां हाथ में ड्रिंक लिए दिखे। उनकी मौजूदगी से फैन्स के बीच एक कौतूहल भी देखने को मिला। कुछ फैन्स उनसे बात करना चाहते थे, जिनको उन्होंने निराश भी नहीं किया। बता दें कि इस मैच में भारत की पहली पारी महज 165 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी ओर, कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन स्टंप तक 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं।
ट्विटर पर एक क्रिकेट फैन ने लिखा- क्रिस गेल को मैच के दौरान देखकर अच्छा लगा। उनके हाथ में बीयर की कैन है… वह आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं।
गेल एक तस्वीर में पीयर्स मोर्गन और कुछ अन्य के साथ भी दिख रहे हैं, जो न्यूजीलैंड की ही है।
Source: Sports