सस्ते, छोटे हथियार बने आतंकियों के फेवरिट!

संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने कहा कि सस्ते और आसानी से मिलने वाले छोटे हथियार दुनियाभर में शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे कई आतंकवादी समूहों का तेजी से ‘पसंदीदा हथियार’ बनते जा रहे हैं। आतंकवाद विरोध के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोन्कोव ने कहा, ‘छोटे हथियारों और हल्के अस्त्र-शस्त्र की अवैध तस्करी के खिलाफ अपर्याप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और साथ ही कमजोर सीमाओं से आतंकवादियों तथा अपराधियों को एक देश या क्षेत्र से दूसरी जगह अवैध हथियारों को ले जाने में मदद मिलती है।’

उन्होंने कहा, ‘छोटे हथियार और हल्के हथियार तेजी से दुनियाभर में कई आतंकवादी समूहों के पसंदीदा हथियार बन रहे हैं क्योंकि ये सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने वाले, लाने-ले जाने, छिपाने और इस्तेमाल करने में सुविधाजनक हथियार हैं।’

ऐसा कहा जाता है कि छोटे अवैध हथियारों और हल्के अस्त्र-शस्त्रों की तस्करी समेत आतंकवाद और संगठित अपराध के बीच संबंध अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और यह सतत विकास में बाधा है। वोरोन्कोव ने कहा कि बिना किसी कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के आतंकवादियों और अपराधियों के लिए अवैध अस्त्र-शस्त्रों को एक देश या क्षेत्र से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान होगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *