कोरोना से डरे चीनी फैंस को आमिर ने बंधाया ढांढस

बीजिंग
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान में बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने देश में महामारी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लोगों को एहतियात बरतने और संकट की इस घड़ी में सरकार के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। चीन में वायरस के कारण 2,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

वीबो के जरिए आमिर ने चीनी फैंस से किया संपर्क
आमिर खान (54) ‘3 इडियट्स’ और ‘दंगल’ जैसी अपनी फिल्मों को चीन में मिली बड़ी सफलता के कारण वहां घर-घर में लोकप्रिय हुए हैं। अभिनेता वीबो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने चीनी प्रशंसकों से संपर्क में रहते हैं, जो ट्विटर के ही समान है।

वीबो अकाउंट पर शुक्रवार को चीनी भाषा के साथ एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए कहा, ‘चीन में मेरे सभी दोस्तों को नमस्कार। जब से मैंने वहां कोरोना वायरस के फैलने के बारे में सुना है तब से मैं बेहद चिंतित हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में हूं और इस त्रासदी को लेकर मेरे दिल में बहुत पीड़ा हो रही है। इस बीमारी के कारण अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी सहानुभूति है।’

चीन में कोरोना 2,345 लोगों की ले चुका है जान
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चीनी में कोरोना वायरस के कारण 109 और लोगों के मरने की सूचना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है जबकि विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 76,288 हो गई है।

अभिनेता ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह बेहद मुश्किल भरा वक्त है। मुझे यकीन है कि प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और इस समय सबसे बेहतर हम यही कर सकते हैं कि अपना ध्यान रखें, एहतियात बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा उन्हें हमारी सहायता करने में मदद करें।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि चीन में चीजें बहुत जल्द सामान्य हो जाएं। संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और दुआएं आप सभी के साथ हैं। आप सभी को प्यार, ख्याल रखें। सुरक्षित और स्वस्थ रहें।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *