मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मेरठ, 21 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश रवि भूरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की बाबत जानकारी देते हुए एसएसपी अजय साहनी ने बताया, ‘‘शुक्रवार सुबह क्षेत्राधिकारी दौराला और थाना प्रभारी पल्लवपुरम तथा उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुष्प विहार में खड़ी एक सिल्वर रंग की बिना नम्बर की क्रेटा कार को घेरने की कोशिश करने पर कार में सवार संदिग्ध व्यक्ति ने वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर अंधाधुन्ध गोलीबारी की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन बदमाश खेतों फसल का फायदा उठाकर फरार होने मे सफल रहे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘घायल एक बदमाश गाड़ी में मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि मलिक उर्फ भूरा बताया है। बदमाश ने मौके से फरार अपने दो साथियो के नाम पिंटु बंगाली और नितिन सैदपुरिया बताये हैं।’’ एसएसपी के अनुसार रवि भूरा नायडू गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में कई मामले दर्ज है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से 8 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने में भी रवि भूरा शामिल था। भूरा पर एक लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से एक क्रेटा गाड़ी, पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *