Bवस, गाजियाबाद : Bमहाशिवरात्रि को लेकर दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कर लिए हैं। गुरुवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपनी टीम के साथ इसका जायजा भी लिया। एसएसपी ने बताया सुरक्षा के लिए सिविल और ट्रैफिक के करीब 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सिटिजन वॉलंटियर भी पुलिस की मदद के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं, गुरुवार रात से ही ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है, जो शुक्रवार शाम तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि चौधरी मोड़ से लेकर हापुड़ मोड़ तक ट्रैफिक नहीं चलेगा। इन रास्तों से जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।
Source: Uttarpradesh