एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : बाजार में खरीदारी करने आई सुराना गांव निवासी ललिता का पर्स चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि पर्स में 12 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने थे। आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद चामुंडा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए मायके आई हैं। उसी के लिए शॉपिंग करने बाजार गई थीं। इस दौरान उन्होंने अपना बैग एक दुकान पर रखा था जिसमें किसी ने पर्स चुरा लिया।
Source: Uttarpradesh