एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : छोटा बिजली घर निवासी एक युवक से 25 लाख रुपये का लकी ड्रॉ का लालच देकर 15 हजार की ठगी हुई है। पीड़ित अरशद ने बताया कि उनके पास एक फोन आया था। कॉलर ने 25 लाख रुपये के इनाम मिलने की जानकारी दी। उसने कहा कि इस लकी ड्रॉ को पाने के लिए 25 हजार रुपये पेटीएम के जरिये भेजने होंगे। इस पर उन्होंने 15 हजार रुपये भेज दिए। जब कई दिनों बाद भी ड्रॉ में निकले पैसे नहीं मिले तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Source: Uttarpradesh