कोरोनाः पति का शव देखने की भी नहीं मंजूरी

वुहान
चीन में कोरोना वायरस ने अब तक सैंकड़ों जिदगियां लील ली हैं। इसको रोकने को कोई मारक उपाय नहीं दिख रहा तो वहीं यह अपनी जड़ें फैलाते जा रहा है। इस मानवीय आपदा के कई हृदय विदारक दृश्य सामने आ रहे हैं। अपने अस्पताल में दम तोड़ रहे हैं लेकिन परिवारों के साथ यह संकट है कि वे उन्हें देख तक नहीं पा रहे। संक्रमण प्रभावित इलाकों में लोगों को उनके रिश्तेदारों के शव नहीं सौंपे जा रहे हैं। प्रशासन शवों को खुद जला रहा है और सिर्फ उनके राख परिवारों को दिया जा रहा है।

वायरस के केंद्र वुहान में वुचांग अस्पताल के प्रेजिडेंट डॉक्टर लियु झिमिंग की मंगलवार को कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। लेकिन उनके परिवार के सामने यह स्थिति थी कि वे उनका शव तक नहीं देख पाए। बता दें कि कोरोना संक्रामक रोग और एक से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है।

झिमिंग को अस्पताल से शवदाह गृह ले जाने का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें न सिर्फ उनका परिवार बल्कि अस्पताल के कर्मचारी भी उन्हें अलविदा कहते हुए फूट-फूटकर रो रहे हैं। बंद गाड़ी में उनका शव अस्पताल से निकलता है और उनकी पत्नी कार के पीछे दौड़ती हैं, उन्हें रोका जा रहा है क्योंकि अगर वह शव के संपर्क में आतीं तो उन्हें भी कोरोना का संक्रमण हो जाता। आखिरी वक्त में अपने पति का वह चेहरा तक नहीं देख पाईं और उनकी इस विवशता ने वहां मौजूद सभी लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया।

झिमिंग जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस से अब तक 6 मेडिकल स्टाफ की मौत हो चुकी है और 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं। शुरुआत में इस खबर को चीन में दबाने की भी कोशिश हुई थी। कहा गया था कि डायरेक्टर को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *