इस्लामाबाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप की पहली भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान ने एकबार फिर कश्मीर राग अलावा । इसने कहा कि उसे उम्मीद है कि ट्रंप कश्मीर पर मध्यस्थता की अपनी पेशकश पर अगले हफ्ते अपनी भारत यात्रा के दौरान कुछ ठोस व्यावहारिक कदम उठाएंगे। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा करने वाले हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप की पहली भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान ने एकबार फिर कश्मीर राग अलावा । इसने कहा कि उसे उम्मीद है कि ट्रंप कश्मीर पर मध्यस्थता की अपनी पेशकश पर अगले हफ्ते अपनी भारत यात्रा के दौरान कुछ ठोस व्यावहारिक कदम उठाएंगे। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा करने वाले हैं।
विदेश कार्यालय (एफओ) की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यहां साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में उम्मीद जताई कि मध्यस्थता के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा की गई पेशकश कुछ ठोस व्यावहारिक कदमों के जरिए आगे बढ़ाई जाएगी। फारूकी ने और कश्मीर के हालात के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि चार अमेरिकी सीनेटरों ने विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ को पत्र लिख कर उनका ध्यान कश्मीर की स्थिति की ओर आकर्षित किया। बता दें कि भारत ने बार-बार कहा है कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता किए जाने की कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आता और अमेरिका के सामने कई बार मध्यस्थता की गुहार लगा चुका है।
Source: International