मध्‍य प्रदेश: कांगेस विधायक विजय चौरे के बिगड़े बोल, कहा-बीजेपी नेताओं की खाल नोंच लेंगे

छिंदवाड़ा
मध्‍य प्रदेश में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक विजय चौरे ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। सौसर सीट से विधायक विजय चौरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक में कहा कि अगर किसी बीजेपी नेता ने कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता पर उंगली उठाई तो हम उसकी खाल खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस नेता के इस विवादित बयान का विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

छिंदवाड़ा जिले के सौसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा, ‘बीजेपी के लोग जिस दिन कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता पर उंगली उठाने का प्रयास करें, उसके बाल को हाथ लगाने का प्रयास करें, इस मंच से सार्वजनिक रूप से कहता हूं कि हम उसकी खाल नोचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद अब राज्‍य में राजनीति के गरम होने के आसार तेज हो गए हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान एक महिला अधिकारी प्रदर्शनकारियों का कॉलर पकड़कर उन्हें पीटती दिखीं। इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी हुई। भीड़ में किसी प्रदर्शनकारी ने महिला अधिकारी के बाल खींच दिए थे। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए कहा था कि कमलनाथ सरकार नागरिकों को दबाने के लिए अफसरों का सहारा ले रही है। कुछ अफसरों पर चाटुकारिता के नशे में सीमाएं लांघने का आरोप लगाते हुए चौहान ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे न भूलें कि कोई सरकार स्थायी नहीं होती।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *