धमाका सुन हंसती है बच्ची, कारण जान चौंकेंगे

सरमादा
में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार हवाई हमले के चलते यहां खौफ का माहौल बना हुआ है। इन सबसे चार साल की बच्ची को बचाए रखने के लिए इदलिब शहर के एक पिता खास तरकीब अपना रहे हैं। इस वक्त सीरिया में सरकार समर्थक सेना और विद्रोहियों के बीच लगातार एक दूसरे पर बमबारी की जा रही है।

बम की आवाज से बच्ची के मासूम मन पर कोई गलत असर ना पड़े इसके लिए पिता ने घर के लोगों से कहा है कि ऐसी कोई आवाज आने पर सभी लोग हंसे। घरवालों के ऐसा करने पर वह बच्ची सलवा डरने के बजाय हंसती है। बच्ची के पिता अब्दुल्ला अल- मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने बच्ची से कहा है कि यह लॉफ्टर गेम है।

बम धमाकों के चलते परिवार को छोड़ना पड़ा शहर
बच्ची और पिता का यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी रायटर की ओर से जारी इस विडियो में दिख रहा है कि जब बम धमाके की आवाज आती है तो बच्ची और उसके पिता जोर-जोर से खिलखिलाकर हंस रहे हैं। पिता बच्ची से पूछता है मजा आ रहा है ना। बम धमाकों के खौफ के चलते इस परिवार ने इदलिब शहर को छोड़ दिया है। अब वे वहां से सीमावर्ती इलाके में बसे रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं।

सुनकर सहम जाती थी बच्ची
पिता अब्दुल्ला अल- मोहम्मद ने बताया, ‘यह अपने अंदर का डर भगाने का तरीका है। हर रोज होने वाले धमाके और गोलीबारी से दिल बैठने लगता है, लेकिन इस तरकीब को अपनाने से हमारा मनोविज्ञान ठीक रहता है।’

उन्होंने कहा कि पहले बम की आवाज सुनकर बच्ची सहम जाती थी। हमें भय था कि कहीं बच्ची के मासूम मन में युद्ध का भय ना बैठ जाए। इसलिए हमने उसका ध्यान भटकाने के लिए धमाकों को लाफ्टर गेम नाम दे दिया है। अब जब भी फाइटर जेट या धमाकों की आवाज आती है तो वह और बच्ची जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

9 साल से सीरिया में जारी है हिंसा
मालूम हो कि सीरिया में हालात काफी खराब हो चुके हैं। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में दक्षिण इदलिब में मई से अगस्त तक चार लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए और हवाई बमबारी व गोलाबारी में 1,300 नागरिकों की मौत हुई है।

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पेडरसन ने कहा है कि देश में शांति और राजनैतिक मोर्चों पर प्रगति ठप हो गई है. उन्होंने बुधवार को सुरक्षा परिषद में सदस्य देशों को सीरिया के हालात की जानकारी देते हुए दोहराया कि सीरिया में 9 साल से चले आ रहे हिंसक संघर्ष का अंत करने और राजनैतिक समाधान की तलाश करने के प्रयासों को पूर्ण समर्थन मिलना चाहिए।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *