जर्मनीः हुक्काबार में हुई मास शूटिंग, 9 की मौत

हनाऊ
जर्मनी के हुक्का बारों के निशाना बनाते हुए की गई गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। गोलीबारी की घटना हनाई शहर के दो हुक्का बारों में हुई जिसके बाद रातभर हमलावरों की तलाश की गई।

संदिग्ध बंदूकधारी घर में मृत अवस्था में मिला?
आपको बता दें कि ये हमले फ्रैंकफर्ट से करीब 20 किलोमीटर दूर हनाऊ में हुए। हनाऊ हेस्से राज्य में स्थित है। हेस्से में पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर हनाऊ स्थित अपने घर में मिला। एक अन्य व्यक्ति का शव भी वहीं से बरामद हुआ है।

‘मिडनाइट’ और ‘अरीना’ बार में हुई गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, पहला हमला रात करीब 10 बजे शहर के बीच स्थित ‘मिडनाइट’ बार में हुआ। पुलिस ने बताया कि हमलावर कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग गए। इसके अलावा ‘अरीना बार’ में भी गोलीबारी हुई। दोनों जगहों पर हुई गोलीबारी में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।

हनाऊ के मेयर बोले- इससे खराब रात नहीं हो सकती
‘पीडीए’ संवाद समिति ने बार प्रबंधक के बेटे के हवाले से कहा, ‘पीड़ितों को वे कई वर्षों से जानते थे।’ हनाऊ के मेयर क्लाउस कामिंस्की ने एक स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत में कहा, ‘इससे खराब रात नहीं हो सकती। हम इसमें लंबे समय तक व्यस्त रहेंगे और यह हमेशा एक दुखद याद रहेगी।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *