Bएनबीटी न्यूज, हापुड़ : Bथाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरा आरोपित अभी हाथ नहीं लगा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि बुधवार को रिहान को पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी किशोर को 15 फरवरी की शाम 2 युवक दूध की डेयरी में ले गए थे। आरोप है कि दोनों ने वहां उसके साथ कुकर्म किया था। किशोर की हालत बिगड़ने पर परिवार को जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को अरेस्ट कर लिया।
Source: Uttarpradesh