एनबीटी न्यूज, मुरादनगर: शहर की कुटी रोड स्थित गंगा विहार कॉलोनी में मामूली बात को लेकर एक युवक ने पड़ोसी महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। महिला के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगा विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार की पड़ोसी से कहासुनी में मारपीट शुरू हो गई। महिला ने आरोप लगाया है कि रविंद्र ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। महिला के परिजनों ने रविंद्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Uttarpradesh