एनबीटी न्यूज, हापुड़ : मजदूरी नहीं देने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक एसआई पर बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित ने एसआई पर 1.10 लाख रुपये मजदूरी नहीं देने और मांगने मारपीट व जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करन का आरोप लगाया है। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुदाफरा में रहने वाले राजकुमार ने बताया कि एसआई भोपाल निवासी महमदपुर ने पिछले वर्ष मकान का निर्माण कराया था। इसकी मजदूरी 1 लाख 10 हजार रुपये हुई थी। आरोप है कि राजकुमार ने जब मजदूरी मांगी तो उनसे अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट भी की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Source: Uttarpradesh