Bएनबीटी न्यूज, एनएच 24 : Bसुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में बुधवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया। इसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, बीबीए, बीसीए आदि के 1000 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी दीपक ज्योति ने किया। रोजगार मेले में 48 कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया के आधार पर 493 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिए। सुंदरदीप ग्रुप के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल ने सभी चयनित स्टूडेंट्स को बधाई दी। ग्रुप की प्लेसमेंट अधिकारी डॉ.भारती कालिया ने सभी का स्वागत किया।
Source: Uttarpradesh