फिल्म ही नहीं विकी कौशल ने बॉक्स ऑफिस पर भी कर दी है 'सर्जिकल स्ट्राइक', यह रहा सबूत

अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत-द हॉन्टेड शिप’ के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म 21 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर अनुमान है कि यह फिल्म दर्शकों को ‘डराने’ में कामयाब होगी। बॉलिवुड के जानेमाने स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे विकी पिछले 1-2 साल से बी-टाउन के एक ऐसे स्टार बनकर उभरे हैं जिन्होंने हर तरह के रोल में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है। यहां हम बता रहे हैं कि कैसे 4 साल से भी कम के समय में विकी दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे हैं…

साल 2015 से पहले विकी कौशल ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए थे। हालांकि साल 2015 में उन्हें पहली बार एक लीड ऐक्टर के तौर पर साइन किया गया। वह फिल्म थी ‘मसान’, इसमें विकी ने एक गरीब परिवार के लड़के का किरदार निभाया था। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ विकी कौशल ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया। फिल्म ने लोगों को काफी इमोश्नल किया और लोगों ने विकी की ऐक्टिंग को काफी सराहा। फिल्म में उनके अपॉजिट श्वेता त्रिपाठी ने काम किया था।

विकी कौशल के लिए साल 2019 रहा टर्निंग पॉइंट
बॉलिवुड के लिए साल 2019 एक अच्छा साल रहा। इस साल में फिल्मफेयर में सबसे अधिक अवॉर्ड जीतने वाली गली बॉय, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, कबीर सिंह, आर्टिकल-15, दबंग-3 और वॉर जैसी अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन उरी फिल्म ने लोगों के दिलों और सिनेमा घरों पर राज किया। साल 2016 में भारतीय सेना की पाकिस्तान में आतंकवादियों के लॉन्चपैड पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म को लोगों ने काफी सराहा। आलम ऐसा था कि फिल्म का डायलॉग, ‘हाउज द जोश, हाई सर’ तो सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बन गया था।

फिल्म में मुख्य किरदार विकी कौशल ने निभाया। हालांकि 2019 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने उरी से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन विकी ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों के मन में एक अलग छवि बनाई। साल 2015 में मसान में एक सीधे-साधे लड़के की ऐक्टिंग करने वाले विकी ने उरी फिल्म में सेना के इंपॉर्टेंट ऑपरेशन को लीड कर लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी। सिनेमा घरों से निकलने के बाद भी दर्शकों के दिमाग में विकी और फिल्म बसी रही।

फिल्म कमाई (करोड़ रुपये में)
मसान 3.65
रमन राघव 2.0 7
राजी 123
संजू 342
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 245

सपॉर्टिंग ऐक्टर के तौर पर रहे काफी सफल
लीड ऐक्टर के साथ-साथ विकी कौशल सपॉर्टिंग ऐक्टर के तौर पर भी काफी सफल रहे। राजी में वह आलिया के अपॉजिट थे लेकिन फिल्म में उनका रोल एक सपॉर्टिंग ऐक्टर जितना ही रहा। फिर भी उन्होंने अपने किरदार को अच्छे से निभाया। राजी के अलावा फिल्म संजू में भी उन्होंने रणबीर कपूर के दोस्त कमली का रोल बखूबी प्ले किया। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। जहां राजी ने 125 करोड़ के करीब तो वहीं संजू ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।

कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं
ऐसा नहीं है कि विकी कौशल का नाम ही सफलता की गारंटी हो और उनकी हर फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की हो। उनकी कई फिल्मों को दर्शकों ने नकार भी दिया था। उनकी फिल्म लव पर स्क्वॉर फीट, जुबान, रमन राघव 2.0 ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। जहां जुबान ने 46 लाख का कारोबार किया वहीं रमन राघव 2.0 ने महज 7 करोड़ रुपये कमाए। आपको शायद यकीन नहीं हो, फ्लॉप फिल्में होने के बाद भी ‘मसान’ से लेकर अब तक विकी कौशल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6500% से बढ़ा है।

के अलावा विकी एक और कारण से चर्चा में बने हुए हैं। वह है कटरीना कैफ के साथ उनका ‘अफेयर’, हालांकि अफेयर वाली बात कितनी सच है यह तो विकी और कटरीना ही बता सकते हैं लेकिन दोनों कई मौकों पर एक साथ देखे गए हैं। इसके कारण उनके फैंस दोनों के एक-दूसरे को डेट करने का अनुमान लगा रहे हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *