लोगों को अलग रखने की जो व्यवस्था जापान सरकार ने की थी, अब उसकी आलोचना तेज हो गई है। इस संबंध में 77 वर्षीय एक यात्री ने अपना नाम जाहिर न करते हुए कहा, ‘मेरी चिंता अब खत्म हुई है। मैं अब आराम करना चाहता हूं।’ बसों और दर्जनों टैक्सियों के जरिए यात्री अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए। उन्होंने जहाज पर अब भी मौजूद लोगों को अलविदा कहा।
चीन में अब तक इस वायरस से 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 74 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, 2 दर्जन से ज्यादा देशों में इसके सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि जापान में अनेक लोगों ने जहाज से उतरे यात्रियों के विमान में चढ़ने या व्यस्त शहरों में आने-जाने की अनुमति को लेकर चिंता भी जाहिर की है। कंबोडिया के तट के पास खड़े ‘वेस्टरडेम’ नाम के जहाज से भी यात्री अब बाहर आने लगे हैं। इस जहाज पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से लोग डरे हुए थे।
Source: International