मौलाना फजल ने इमरान सरकार के इस्तीफे की मांग के साथ बीते साल अक्टूबर में आजादी मार्च निकाला था और इस्लामाबाद में लंबा धरना दिया था। उनका कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि इमरान सरकार हटा दी जाएगी और देश में नए सिरे से चुनाव होगा। इसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था।
उन्होंने यह नहीं बताया कि यह आश्वासन उन्हें किसने दिया था।
अब, रहमान ने एक बार फिर नए सिरे से इमरान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का ऐलान किया है। भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी साबित पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इलाज कराने इंग्लैंड गए हैं लेकिन अदालत द्वारा दी गई तय सीमा के बाद भी नहीं लौटे हैं। इस पर न्यायपालिका पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रशीद ने कहा, ‘सरकारें अदालतों के सामने बेबस होती हैं। नवाज शरीफ वापस नहीं आने वाले। लेकिन, मरियम नवाज (नवाज शरीफ के बेटी) विदेश नहीं जा रहीं। कैबिनेट ने तय किया है कि उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा।’
Source: International