Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : Bफर्जी चेक से 7.63 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवाने के मामले में 6 साल बाद विजयनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। एसबीआई के मैनेजर ने बताया कि चेक के साथ छेड़छाड़ की गई है। बैंक की ओर से आंतरिक जांच के बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर विजयनगर नागेंद्र चौबे ने बताया कि एसबीआई की नजफगढ़ रोड स्थित स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज शाखा से 3 अप्रैल 2014 का चेक एसबीआई की प्रताप विहार में खाता धारक नरेंद्र भवलदास के खाते में डाला गया था। 15 अप्रैल को 7,62,672 रुपये कटने पर खाताधारक एक्सएल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने शिकायत कर कहा कि उन्होंने यह चेक न तो जारी किया और न ही इस पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
Source: Uttarpradesh