Bसोमवार को इंदिरापुरम से किया गया था गिरफ्तार
एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : Bकरोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपित त्रिपुरा के पूर्व प्रमुख सचिव वाईपी सिंह को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। अगरतला पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मांगा। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 4 दिन का ट्रांजिट रिमांड स्वीकार किया है। अब क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें 22 फरवरी को स्पेशल जज पश्चिम त्रिपुरा की कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने पूर्व प्रमुख सचिव को इंदिरापुम से सोमवार को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, वाईपी सिंह त्रिपुरा में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती के दौरान वर्ष 2008-09 में पीडब्ल्यूडी में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था। इसकी जांच में उनकी संलिप्ता पाई गई थी। इसके बाद त्रिपुरा पुलिस ने वाईपी सिंह समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। टीम ने सोमवार को लोकल पुलिस के मदद से वाईपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया। इसी दौरान अगरतला क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन के लिए मंजूरी दी।
Source: Uttarpradesh