SBI के खातों में वेतन आते ही ठग उड़ा रहे रकम

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

कविनगर क्षेत्र में ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में कार्यरत 2 युवकों के खाते में सैलरी आते ही पैसे निकल गए। इसका पता उन्हें तब चला जब वे एटीएम पर पैसे निकालने गए। बैंक स्टेटमेंट के आधार पर दोनों ने कविनगर थाने में तहरीर दी है। पीड़ितों के साथ उनकी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। पहले भी ऐसी वारदात सामने आ चुकी हैं, जिनमें सभी के अकाउंट एसबीआई में हैं।

राहुल कुमार और वशिष्ठ यादव बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने की कंपनी में काम करते हैं। कंपनी की ओर से 6 फरवरी को एसबीआई में उनके खाते में वेतन आने का मेसेज आया। कुछ दिन बाद दोनों साथ में एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते खाली हो चुके हैं। इस पर दोनों ने बैंक में संपर्क किया। बैंक की ओर से उन्हें स्टेटमेंट मुहैया करवाया गया, जिससे पता चला कि वशिष्ठ के खाते से 12 फरवरी को 9,999 रुपये और राहुल के खाते से 8 फरवरी को 18 हजार और 400 रुपये के 2 ट्रांजैक्शन हुए हैं। वशिष्ठ के खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुआ है।

मंगलवार को वशिष्ठ ने कविनगर थाने जाकर शिकायत दी और कार्ड क्लोनिंग की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर कविनगर मोहम्मद असलम ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। फिलहाल वशिष्ठ की ही शिकायत मिली है। हैकिंग जैसी कोई बात अभी सामने नहीं आई है। कुछ दिन पहले एनडीएमसी में कार्यरत कई कर्मचारियों के खाते से इसी तरह लाखों की रकम निकाल ली गई थी। ठगी के शिकार सभी पीड़ितों के खाते एसबीआई में हैं।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *