एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : जीआरपी ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी की गई एक सोने की झुमकी और 1500 रुपये बरामद किए गए हैं। तीनों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर जीआरपी अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान प्लैटफॉर्म 2-3 से अनस, परवीन और रामचंद्र को गिरफ्तार किया गया है। तीनों स्टेशन पर खड़ी चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करते थे। उन्होंने जीआरपी क्षेत्र में 2 वारदात का खुलासा किया है। तीनों लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सवार होते थे और मौका देखकर यात्रियों का सामान चुरा लेते थे।
Source: Uttarpradesh