एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद
सिहानीगेट क्षेत्र के घूकना में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गई। उसके पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में मोदीनगर के रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि 3 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी घूकना के अंकुर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद अंकुर के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ। जब उनकी बेटी ने इस संबंध पति से बात की तो उसके साथ मारपीट की गई। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस दौरान उन्होंने कई बार सुलह भी कराई, लेकिन आरोपित दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। आखिरकार सोमवार को आरोपितों ने उनकी बेटी को मार कर फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने अंकुर व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: Uttarpradesh