शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

एनबीटी न्यूज, मटियाला : जनहित इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में फर्स्ट जनहित शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन कई शहरों के शूटरों ने भाग लिया। एयर पिस्टल वर्ग में गाजियाबाद के आकाश शर्मा ने 382 अंक हासिल किए। एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में शामली के प्रशांत कुमार को 369 अंक, एयर पिस्टल यूथ वर्ग में सुशांत कसाना को 373 अंक, एयर पिस्टल यूथ बालिका वर्ग में बागपत की डॉली जाटव को 343 अंक और एयर राइफल आईएसएसएफ वर्ग में फरीदाबाद के आकाश वर्मा को 395 अंक मिले। सभी निशानेबाज अगले दौर में पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और कोच डॉ. राजपाल सिंह तोमर, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सतेंद्र कुमार और बिलाल खान ने किया।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *