50 रुपये रिश्वत लेने का विडियो वायरल, हेड कॉन्स्टेबल निलंबित

फतेहपुरउत्तर प्रदेश में फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक ने एक हेड कॉन्स्टेबल को कथित रूप से मूंगफली के लिए पचास रुपये रिश्वत में लेने का वीडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘दो दिन पूर्व सोशल मीडिया में 44 सेकंड का एक कथित विडियो वायरल हुआ था, यह विडियो शनिवार का बताया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि इस विडियो में खखरेरू थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार सिंह कस्बे के एक सर्राफा को समन तामील कराने के बदले कुछ खर्च मांगते दिख रहे हैं। विडियो में जब सर्राफा समन में कुछ नहीं लगने की बात कहता है तो हेड कॉन्स्टेबल 250 ग्राम मूंगफली के लिए रुपये की मांग करता है, जिस पर सर्राफा उसे 50 रुपये देते दिख रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।’ वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने वायरल विडियो के आधार पर निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘रिश्वत चाहे हजार रुपये की हो या एक रुपये की, ऐसे मामले में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।’

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *