नेकेड फेस्टिवलः ठंडे पानी में अनोखी प्रतियोगिता

तोक्यो
बर्फ जैसा ठंडा पानी और उसमें लगभग न के बराबर कपड़े पहने हजारों लोग एकसाथ डुबकी लगा रहे हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि लोगों को इस तरह नहाने की ऐसी क्या जरूरत पड़ गई। असल में यह जापान के एक खास तरह के ” का नजारा है जिसका आयोजन हर साल फरवरी के तीसरे शनिवार को किया जाता है। इस इस अनोखे बाथ का आयोजन शनिवार को जापान के होंशु आइलैंड में हुआ था।

यह फेस्टिविल पुरुषों के लिए आयोजित होता है जिसमें अनोखी प्रतियोगिता भी रखी जाती है। इस साल भी बड़ी संख्या में पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनके शरीर पर लंगोट और पांव में सफेद रंग के मोजे होते हैं। इस बाथ का मकसद युवा पीढ़ी में खेती की रुचि जगाना होता है। सीएएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओकायामा टूरिजम बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि वे भविष्य में इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।’

परंपरा के तहत पुरुष इस फेस्टिवल के शुरुआती घंटों में मंदिर में दौड़ते हैं और फिर ठंडे पानी से खुद को पवित्र करते हैं और उसके बाद मुख्य मंदिर की तरफ जाते हैं। इसके बाद प्रतियोगियों के बीच दो ‘लकी स्टिक’ ढूंढने की होड़ लग जाती है जो कि मंदिर के पुजारी 100 अन्य छड़ी के साथ फेंकते हैं। बताया जाता है कि जब वे नहाकर जलकुंड से बाहर निकलते हैं तो शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान होते हैं, लेकिन परंपरा के पालन के लिए वे हर साल इस उत्सव का हिस्सा बनते हैँ।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *