विशेष संवाददाता, इंदिरापुरम
वैलंटाइंस डे पर शहर के कई पार्कों में पुलिस तैनात रही। बताया जाता है कि स्वर्ण जयंती पार्क में एक संगठन के लोगों ने वहां आए युवक-युवतियों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाल ली और उन्हें चलता कर दिया।
इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क में कई युवक-युवतियां वैलंटाइंस डे मनाने के लिए पहुंचे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक संगठन के 40-50 लोग वहां पहुंच गए। इतने लोगों को देख युवक-युवतियां सहम गए। कुछ दूर मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक लग गई। नीति खंड चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए और संगठन के नेता से आने का कारण पूछा। उन्हें किसी तरह का हंगामा न करने की हिदायत दी।
वर्जन
कुछ लोग पार्क के अंदर राजनीति करने के इरादे से पहुंचे थे। उन्हें समझाकर बाहर कर दिया गया। पार्क के अंदर कोई हंगामा नहीं हुआ। -धीरेंद्र उपाध्याय, चौकी इंचार्ज, नीति खंड
Source: Uttarpradesh