देखें: करॉना के संदिग्धों को घर से घसीट ले गए

वुहान
महामारी का रूप लेते जा रहे करॉना वायरस के खिलाफ चीन के उपप्रधानमंत्री सुन चुनलान के पीपल्‍स वॉर के आह्वान के बीच सोशल मीडिया पर वुहान का एक स्‍तब्‍ध करने वाला विडियो वायरल हो गया है। इस विडियो में हजामत सूट पहने लोग करॉना के संदिग्‍ध मरीज को जबरन उसके घर से घसीटते हुए ले जा रहे हैं। हजामत सूट पहने दोनों लोग करॉना के संदिग्‍ध मरीज को अपने हाथों में पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं।

यह विडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है जब चीन के उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान ने तेजी से फैलती इस महामारी के खिलाफ पीपल्‍स वॉर का ऐलान किया है। बता दें कि इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 700 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है और विश्‍वभर में 34500 लोग संक्रमित हो गए हैं। विडियो में नजर आ रहा है कि मास्‍क पहने लोग उस घर से एक-एक करके तीन लोगों को लेकर जाते हैं।

इस दौरान एक व्‍यक्ति जाने से इनकार कर देता है और दरवाजे पर लेट जाता है। इसके बाद हजामत सूट पहने तीन लोग उसे उठा लेते हैं और घसीटते हुए ले जाते हैं। बता दें कि चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 722 हो गई और कुल 34,546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

चीन में शुक्रवार को 86 लोगों की मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में इस विषाणु के कारण शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 81 लोगों की मौत हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में हुई। इसके अलावा हीलॉन्गजियांग में दो, बीजिंग, हेनान आौर गांन्सु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। आयोग ने बताया कि शुक्रवार को 26 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मकाउ में 10 और ताइवान में 16 मामले दर्ज किए गए।

आयोग ने बताया कि शुक्रवार को कुल 4,214 संदिग्ध मामले सामने आए और 1,280 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए तथा 510 मरीजों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसने बताया कि कुल 6,101 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 27,657 लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। 2,050 लोगों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन के अलावा भारत समेत 27 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *