रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' के रीमेक की तैयारी में अब हॉलिवुड भी

इस साल रिलीज़ हुई रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ सुपर हिट रही, जो कि फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर बेस्ड थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी जैसे मंजे हुए कलाकार मुख्य रोल में थे। हाल ही में खबर आई कि इस फिल्म को हॉलिवुड में बनाने की तैयारी हो रही है।

जी हां आपने सही सुना। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने कहा है कि ‘सुपर 30’ शानदार विषय पर बनी है और हॉलिवुड फिल्म स्टूडियो ‘major’ ने इस विषय पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई है और कहा जा रहा है कि मेकर्स एक बार कास्ट फाइनल कर लें तो राइटर इस फिल्म की कहानी को इंग्लिश में तैयार कर लेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे, क्योंकि यह उनकी लाइफ पर बुनी गई सच्ची कहानी है।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी के इस प्रॉडक्शन कंपनी के टॉप अधिकारी इस ऑरिजनल फिल्म के मेकर्स से मिले। बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की हॉलिवुड रीमेक से जुड़ी संभावनाओं पर बातचीत की।

फिल्म की कहानी आनंद कुमार पर बेस्ड है, जो पटना में गणित के वैसे टीचर हैं, जिन्होंने निचले तबके के अति अभावग्रस्त कुशाग्र बच्चों को फ्री कोचिंग देकर आईएआईटी में उनके दाखिले का मार्ग प्रशस्त किया। जिस वक्त शिक्षा मंत्री श्रीराम सिंह (पंकज त्रिपाठी) आनंद कुमार (रितिक रोशन) को गणित की प्रतियोगिता के लिए रामानुजन मेडल दे रहे होते हैं, उस वक्त भी आनंद कुमार की निगाहें बगल में खड़े लड़के के हाथ की किताब पर होती है। आनंद कुमार को अपनी बुद्धिमता और कड़ी मेहनत के बल पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए बुलावा आता है, मगर गरीबी उसका रास्ता रोक लेती है। वह ‘सुपर 30’ की शुरुआत करता है, जिसके जरिए वह 30 ऐसे बच्चों को आईआईटी की तैयारी कराने का दुष्कर फैसला करता है, जिनके पास शिक्षा पाने की लगन तो है लेकिन साधन नहीं हैं। रितिक ने आनंद कुमार का किरदार बखूबी निभाया है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *