खरगोन, 17 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के उना पुलिस थाना क्षेत्र में खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर सोमवार की देर रात एक बाइक के मारुति वैन से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। उना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों की पहचान रवीन्द्र यादव (22) और राकेश धनगर (21) के तौर पर की गई है। ये दोनों खरगोन जिले के शेगांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ राकेश और रवीन्द्र खरगोन से खरीदारी कर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।
Source: Madhyapradesh