UK:जॉनसन की वापसी का दुनिया ने किया स्वागत

पैरिस
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिली धमाकेदार चुनावी जीत का दुनिया की अधिकतर सरकारों ने शुक्रवार को स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे ब्रेग्जिट पर वर्षों से जारी गतिरोध समाप्त होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया,’बोरिस जॉनसन को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई।’

उन्होंने लिखा, ‘ ब्रिटेन और अमेरिका ब्रेग्जिट के बाद वृहद व्यापार समझौता करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस समझौते में यूरोपीय संघ से होने वाले किसी भी करार के मुकाबले कहीं बड़ी संभावना है और यह अधिक लाभकारी है। जश्न बोरिस!’

यूरोपीय संघ (ईयू) परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल ने कहा कि अब संगठन ब्रिटेन से व्यापार वार्ता करने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘मेरा पक्ष बहुत स्पष्ट है। हम तैयार हैं। हमने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं। मुझे उम्मीद है कि भरोसेमंद बातचीत होगी, अच्छी बातचीत होगी।’

माइकल ने उम्मीद जताई कि ब्रिटिश संसद लंदन और ईयू के बीच होने वाली ब्रेक्जिट करार वार्ता की पुष्टि जल्द कर देगी ताकि अगले चरण की बातचीत सौम्य एवं शांत, लेकिन पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ सके। यूरोपीय संघ (ईयू) के आंतरिक बाजार आयुक्त थियेरी ब्रेटन ने कहा, ‘ हम जानते हैं कि ब्रिटेन के साथ संबंधों को दोबारा स्थापित करना होगा जो महत्वपूर्ण साझेदार है।’

ब्रेटन ने कहा कि ईयू ब्रिटेन के साथ संतुलित कारोबारी रिश्ते चाहता है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा, ‘चुनाव में स्पष्ट जीत के लिए बोरिस जॉनसन बधाई। मैं हमारे देशों के बीच मित्रता और करीबी साझेदारी को बढ़ाने के लिए आगे भी सहयोग करने की इच्छुक हूं।’

मर्केल के बयान को उनके प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किया। जॉनसन की जीत पर रूस ने कहा कि वह हमेशा उम्मीद करता है कि चुनाव में उन शक्तियों को आवाज मिलेगी जो अच्छे संबंध के हिमायती हैं लेकिन ब्रिटेन में कजंर्वेटिव पार्टी को लेकर निश्चित नहीं है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जॉनसन की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कंजर्वेटिव के बारे में ऐसी उम्मीदें कितनी सही हैं।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *