सिडनी में धुंध देख ख्वाजा को याद आया भारत

सिडनीऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा है कि देश के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में हुई पलूशन वाली धुंध ने उन्हें ‘भारत में खेलने की याद’ दिला दी। ख्वाजा से जब स्मॉग के बीच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैच के इतर यह तुलना की।

‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने ख्वाजा के हवाले से कहा, ‘सुबह जब हम यहां आए तो इसने मुझे भारत में खेलने की याद दिला दी। सांस लेने में मुश्किल हो रही है, यहां काफी धुआं है। मैं सिर्फ पांच ओवर मैदान पर रहा लेकिन इससे गले में तकलीफ हो रही है।’ ख्वाजा ने कहा, ‘यह हैरानी भरा है कि गेंदबाज इतने लंबे समय तक गेंदबाजी कर रहे हैं। यह बुरा था, लेकिन खेलना असंभव नहीं है।’

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ओ कीफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा हालत भारत से कहीं बदतर है और यह एक दिन में 80 सिगरेट पीने की तरह है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह विजिबिलटी से जुड़ा है, क्योंकि गेंद को देखने में भी काफी परेशानी हो रही थी। सिडनी के इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच 3 जनवरी से न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा।

पढ़ें,

ख्वाजा इसी साल भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, उन्होंने मार्च में वनडे सीरीज में भी हिस्सा लिया था। तब उन्होंने हैदराबाद, नागपुर, मोहाली, रांची और दिल्ली में वनडे मैच खेले। इससे पहले श्रीलंकाई टीम जब 2 साल पहले दिल्ली में टेस्ट मैच खेल रही थी, तब पलूशन के चलते मेहमान टीम के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई थी। इसी साल बांग्लादेश की टीम भी टी20 सीरीज के दौरान पलूशन से परेशान दिखी थी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *