वॉशिंग मशीन में छिप US में घुस रहे थे चीनी, धरे गए

नई दिल्ली
अवैध रूप से अमेरिका में घुसपैठ करने के लिए लोग अकसर मेक्सिको सीमा का सहारा लेते हैं। कई बार लोगों को ट्रांसपॉर्ट के जरिए छुपकर सीमा पार करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। कुछ चीनी लोग भी मेक्सिको की सीमा पर गिरफ्तार किए गए हैं जो कि अवैध रूप से अमेरिका जाना चाहते थे। इन लोगों ने अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अजीब तरीके अपनाए। कोई फर्नीचर के बीच छिपा हुआ था तो कोई वॉशिंग मशीन के अंदर बंद था।

अमेरिका-मेक्सिको की सीमा से 11 चीनी माइग्रेंट्स को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को जब एक ट्रक मेक्सिको से अमेरिका जा रहा था तभी पट्रोल अधिकारियों ने उसमें लदे फर्नीचर और अन्य सामान में छिपे चीनियों को दबोच लिया। ट्रक का ड्राइवर एक अमेरिकी नागिरक था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी कस्टम ऐंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने कहा है कि 11 चीनियों को हिरासत में लेकर उनपर आपराधिक मामला चलाया जा रहा है।

बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के चलते चीनियों को अमेरिका का वीजा लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा अमेरिका ने चीन के शिजियांग प्रांत में मुस्लिमों को कैद किए जाने को लेकर चीनी अधिकारियों पर भी वीजा को लेकर प्रतिबंध लगा दिए थे। अमेरिका कई बार चीन की जेलों में बंद उइगर मुसलमानों का भी जिक्र कर चुका है।

गौरतलब है कि नवंबर में अमेरिका के गश्त अधिकारियों ने मेक्सिको बॉर्डर पर ही पांच भारतीयों को हिरासत में लिया था। उन्हें भी एक ट्रक से ही पकडा गया था जिसे अमेरिकी नागरिक चला रहा था। भारतीयों के पास वैध इमिग्रेशन डॉक्युमेंट नहीं थे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *