2018 में अमेरिका में 10 हजार भारतीय हिरासत में

वॉशिंगटन
अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में करीब 10 हजार भारतीयों को हिरासत में लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार कई अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया था।

हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या दोगुनी हुई
‘आव्रजन प्रवर्तन: गिरफ्तारियां, हिरासत और बाहर भेजना और चयनित जनसंख्या से जुड़े मुद्दे’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को सरकारी जवाबदेही कार्यालय ने तैयार किया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या 2015 से 2018 के बीच दोगुनी हो गई है।

बाहर भेजे जाने वालों की संख्या में भी इजाफा
आईसीई ने साल 2015 में 3,532 भारतीयों को हिरासत में लिया था। साल 2016 में 3,913, साल 2017 में 5,322 और साल 2018 में 9,811 भारतीयों को हिरासत में लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार आईसीई ने साल 2018 में 831 भारतीयों को देश से बाहर भेजा। साल 2015 में 296, साल 2016 में 387 और साल 2017 में 474 भारतीयों को देश से बाहर किया गया था।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *