दिवाली के समय घर-घर जाकर लोगों को धमकाती थीं सोहा 'अगर मेरी बेटी को…'

सोहा अली खान भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों लेकिन वह अभी भी कई फील्ड्स में ऐक्टिव हैं। अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स के साथ ही वह फैमिली से जुड़ी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं। खासतौर से बेटी इनाया को लेकर वह काफी प्रटेक्टिव हैं और कोशिश करती हैं कि उसे बेस्ट माहौल मिले।

सोहा ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि इनाया बड़े होते हुए हमेशा सीखती रहे। वह उस उम्र में है जब वह आसपास की चीजों को देख सीख रही है और उसे दोहरा रही है। यह मेरे लिए एक्साइटिंग होने के साथ ही डराने वाला अनुभव भी है। मैं यह सोचने की कोशिश करती हूं कि मैं अच्छी प्रेरणास्त्रोत हूं लेकिन मुझे भी पता है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं। इनाया न सिर्फ मेरे बल्कि स्कूल, दूसरे बच्चों, दूसरे पैरंट्स और फैमिली मेंबर्स के भी संपर्क में आती है और वे सब उसके विकास में सहयोग दे रहे हैं’।

ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि टीवी, इंटरनेट आदि की चीजों से भी इनाया संपर्क में आती है और उन्हें भी अब्जर्व करते वह सीख रही है। सोहा ने कहा कि वह कोशिश करती हैं उनकी बेटी वह सीखे जो उसके सही विकास में सहयोग करे।

सोहा ने घर-घर जाकर धमकाया
ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता अब बेटी हो गई है। पहले वह सभी को हिदायत देती थीं कि दिवाली पर पटाखे न जलाएं और इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताती हैं। सोहा ने आगे कहा कि इस बार वह दिवाली पर घर-घर गईं और सबसे कहा, ‘अगर आपने मेरी बेटी को जगाया तो आपको मुझसे निपटना होगा’। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अब यह सब करने में कोई डर या शर्म महसूस नहीं होती है, क्योंकि वह अपनी बेटी के लिए यह सबकुछ कर रही होती हैं।

(साभार:IANS)

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *