1 महीने बाद ठीक होकर घर लौटीं लता मंगेशकर तो भावुक हो गईं आशा भोंसले

निमोनिया से जंग जीतकर करीब एक महीने बाद सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर अस्पताल से घर वापस लौट आई हैं, जिससे न सिर्फ उनके करोड़ों फैन्स बल्कि उनकी बहन आशा भोसले बेहद खुश हैं। बल्कि आशा तो इमोशनल हो गईं और उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैन्स को लता मंगेशकर की हेल्थ से जुड़ी अपडेट दी। आशा भोसले ने कहा कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। लता मंगेशकर अब काफी स्वस्थ लग रही हैं।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आशा भोसले ने कहा कि लता मंगेशकर घर वापस आने पर स्वस्थ और खुश लग रही थीं। वह बीती रात उन्हें ही देख रही थीं, जिससे उन्हें लता के गाए गाने याद आ गए।

बीते रविवार को लता मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह सकुशल घर वापस लौट आईं। लौटने पर उन्होंने फैन्स की दुआओं के लिए शुक्रिया कहा और ट्वीट किया, ‘नमस्कार….पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे निमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं। आज मैं घर वापस आ गई हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।’

उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फ़रिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है। आप सब की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।’

बता दें कि सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण 90 वर्षीय लता मंगेशकर को 11 नवंबर की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण अधिक फैल जाने के कारण उन्हें लंबे समय तक अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था। बीच में कई बार मंगेशकर के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखा गया। इसकी जानकारी उनके करीबी रिश्तेदार सोशल मीडिया के जरिए देते रहे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *