शाह पर बैन की बात, अमेरिका को कड़ा जवाब

नई दिल्ली अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की ओर से नागरिकता संशोधन के खिलाफ टिप्पणी की भारत ने निंदा की है। भारत ने अमेरिकी आयोगके बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह गलत और गैर-जरूरी है। अमेरिका के कमिशन फॉर इंटरनैशनल रिलिजियस फ्रीडम ने सोमवार को कहा था कि यह बिल गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देता है। संस्थान ने कहा कि था यह बिल गलत है, जो धर्म को नागरिकता का आधार मानता है।

यही नहीं कमिशन ने गृह मंत्री अमित शाह को प्रतिबंधित करने की मांग की, जिन्होंने इस बिल को पेश किया है। कमिशन ने इस बिल पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक गलत दिशा में एक खतरनाक मोड़ की तरह है। यह भारत की सेक्युलर और बहुलतावादी संस्कृति के खिलाफ है। इसके अलावा यह भारत के संविधान के भी विपरीत है, जो हर सभी को उनके धर्म से इतर समानता का अधिकार देता है।’

अमेरिकी आयोगके बयान को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अमेरिकी आयोग ने जो कहा है, उसके पिछले इतिहास को देखते हुए वह आश्चर्यजनक नहीं लगता। हालांकि यह दुखद है कि उसके अपने पूर्वाग्रह के आधार पर ही अपनी बात कही। उन्हें पूरे मामले की थोड़ी ही जानकारी है। इसके अलावा वह कोई ऐसा पक्ष नहीं है, जिसकी बात को कोई महत्व दिया जाए।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार की रात को लोकसभा से पास हुआ यह बिल उन लोगों को भारतीय नागरिकता देता है, जो पड़ोसी देशों में पीड़ित होकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का स्वागत किया जाना चाहिए और ऐसा कोई भी संगठन इसकी आलोचना नहीं करेगा, जो धार्मिक स्वतंत्रता का पक्षधर रहा हो।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *