दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह मामला बीजेपी से निष्कासित विधायक से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मामले में फैसला 16 दिसंबर को आ सकता है। इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर और पर फैसला सुनाया जाना है।
मामले में शशि सिंह पर आरोप है कि वही पीड़िता को लेकर सेंगर के पास गई थी। कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता के साथ रेप करने का आरोप है। गौरतलब है कि इस समय कुलदीप सिंह सेंगर तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर पर आपराधिक षड्यंत्र, अपहरण एवं महिला पर विवाह के लिए दबाव बनाना, रेप और पॉक्सो ऐक्ट के आरो तय किए गए थे।
पूर्व बीजेपी नेता पर 2017 में एक नाबालिग के साथ रेप करने के आरोप हैं। इसके बाद 28 जुलाई को पीड़िता के वाहन का तब ऐक्सडेंट हो गया था जब वह वकील और परिवार के साथ रायबरेली जा रही थी। कार को ट्रक ने ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में पीड़िता के परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई थी और पीड़िता भी बुरी तरह घायल हो गई थी। सेंगर पर ऐक्सिडेंट करवाने का भी आरोप लगा था। सेंगर के साथियों पर पीड़िता के पिता को प्रताड़ित करने का आरोप है। पीड़िता के पिता की मौत अप्रैल 2018 में जूडिशल कस्टडी में ही हो गई थी।
Source: National