बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

भोपाल, नौ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश भाजपा ने 12 साल की लड़की से करीब आठ महीने पहले हुए कथित बलात्कार के मामले में आरोपियों के खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को यहां धरना प्रदर्शन किया। अपनी इस मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास की ओर कूच किया किया लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री निवास से करीब 500 मीटर दूर बाणगंगा चौराहे पर रोक दिया। इससे पहले, चौहान इस पीड़ित बच्ची के परिजन के साथ यहां धरना भी दिया। इस बच्ची के साथ इस साल मई में यहां बलात्कार किया गया था। चौहान ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा, ‘‘फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को चलाया जाए, अविलंब डीएनए की रिपोर्ट आए और जल्दी सुनवाई कर बलात्कारियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए।’’ प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में 27 लोगों को फांसी की सजा हुई हैं फिर भी बलात्कार की घटनाएं रुक नहीं रही है। पीड़ित बालिकाएं खुदकुशी कर रही हैं और प्रताड़ित हो रही हैं। आखिर यह सिलसिला कब रुकेगा। भाजपा के प्रदर्शन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि अपनी सरकार में मासूम बच्चों से दुष्कर्म की घटनाओं में राज्य को देश में वर्षों तक अव्वल रखने वाले शिवराज सिंह चौहान आज विपक्ष में आकर इस मुद्दे पर धरना दे रहे हैं। इस संवेदनशील विषय को भी राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जितनी सक्रियता शिवराज और भाजपा आज विपक्ष में बैठकर दिखा रहे हैं, यदि बहन-बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर इतनी सक्रियता अपनी 15 वर्ष की सरकार में दिखाई होती तो आज शायद उन्हें व भाजपा को विपक्ष में बैठकर धरना देना नहीं पड़ता।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *